इंडियन ऑयल में इन पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 03:38 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन-एक्जीक्यूटिव पोस्ट पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल भर्ती प्रक्रिया के तहत करीब 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 तक है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 22 दिसंबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 29 जनवरी, 2021
परीक्षा की तिथि : 14 फरवरी, 2021

अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

पदों का विवरण 
इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट 27 पद
टेक्निकल अटेंडेंट 20 पद

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क: नॉन एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। वहीं SC, ST और PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा। 
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, आईटीआई और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सैलरी की बात करें तो उम्मीदवारों को 23000 रुपये से लेकर 1,05,000 रुपये तक पदानुसार निर्धारित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News