Bihar SHSB ANM Recruitment 2021: एएनएम के 8853 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन आज से शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 05:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत बिहार की जिला स्वास्थ्य समिति ने एएनएम के 8000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं। ध्यान दें, एएनएम का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 21 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2021
आधिकारिक वेबसाइट- http://statehealthsocietybihar.org

संविदा के आधार पर होगी नियुक्ति
नोटिफिकेशन के मुताबिक एएनएम के इन 8853 पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। नियुक्ति के बाद उन्हें प्रति महीने 11500 रुपये का सैलरी मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता
एएनएम के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 2 वर्षीय एएनएम का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही बिहार नर्सिंग काउंसिल में उनका रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

उम्र सीमा
रिजर्व और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. 

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये।
ससी एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये। इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय की गई है। 

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News