MP Police में 4000 कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्तियां, मार्च में होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 02:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तारीख 8 जनवरी 2021 और आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 तय की गई है। यह भर्तियां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से निकाली गई हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाईन आवेदन भरने की शुरूआती तिथि: 08/01/2021
अंतिम तिथि : 22/01/2021
ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की शुरूआती तिथि : 08/01/2021
अंतिम तिथि : 27/01/2021
परीक्षा तिथि – 06 मार्च 2021

जानें किस पद पर कितनी है भर्तियां
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इनमें  3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। लिखित परीक्षा 06 मार्च 2021 को होगी।

कितना मिलेगा वेतन
आरक्षक (जी.डी.) 19500-62000 रु.
आरक्षक (रेडियो) 19500-62000 रु.

योग्यता और आयुसीमा
एमपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, यूआर (महिला) / ओबीसी / एससी / एसटी के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं पीएमटी के आधार पर होगा। इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News