ग्राम रोज़गार सहायक के 1962 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: ग्रामीण विकास विभाग, त्रिपुरा सरकार की ओर से ग्राम रोज़गार सहायक के 1962 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -1962 पद
किस जिले के लिए कितनी वैकेंसी-
उत्तर त्रिपुरा - 219
उनाकोटि - 152
धलाई - 271
खोवाई - 205
पश्चिम त्रिपुरा - 227
सिपाहीजाला - 263
गोमती - 316
दक्षिण त्रिपुरा - 309

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें  
आवेदन शुरू करने की तारीख- 08 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तारीख- 11 सितंबर 2019, (पहले 7 सितंबर थी.)
ओएमआर परीक्षा की तारीख- 29 सितंबर 2019 (रविवार)

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से मैट्रिक पास हो। कंप्यूटर और एंड्रॉइड फोन का कामकाजी ज्ञान हो। कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो। 

उम्र सीमा 
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक हो। 

चयन प्रक्रिया 
कैंडीडेट्स का सेलेक्शन OMR, MCQ लिखित परीक्षा, कंप्यूटर कौशल परीक्षण, साक्षात्कार और पर्सनौलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए फीस 200 रुपए है।  रिजर्व कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 150 रुपए है। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News