Stenographer Exam 2018: 21 मार्च को होगी राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा, बोर्ड ने किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 02:59 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जारी हुई आधिकारिक सूचना के अनुसार, राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1155 पदों को भरा जाएगा।

बोर्ड नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8 बजे 11 बजे तक होगी, जिसमें (सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान) प्रश्न पत्रों को हल करना होगा। दूसरी पाली 2.30 बजे से साढ़ें 5 बजे की बीच होगी, जिसमें द्वितीय प्रश्न पत्र (सामान्य हिन्दी व अंग्रेजी) विषयों का पेपर आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि पहले राज्य सरकार विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफ की कुल 1033 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना 4 जुलाई 2018 को जारी की गयी थी। जिसे बाद में बढ़ाकर रिक्तयों की संख्या को बढ़ाकर 1155 किया गया था। बोर्ड द्धारा राजस्थान स्टेनो परीक्षा 2018 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं। बोर्ड ने इस बारे में नोटिस जारी कर बताया कि जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News