Rajasthan Police Constable Admit Card : तीन जिलों को छोड़कर बाकी सभी के लिए एडमिट कार्ड https://www

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 07:49 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, जयपुर ने पुलिस भर्ती के दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापतौल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये प्रवेश पत्र तीन जिलों बूंदी, राजसमन्द, जीआरपी अजमेर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली हैं और फिजिकल राउंड के लिए भाग लेने जा रहे हैं, वे अपने प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस में कॉन्सटेबल के कुल 5438 रिक्तियों के लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर से 8 नवंबर 2020 तक राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2019 के लिए 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनके नतीजे की घोषणा 11 मार्च 2021 को की गई थी। अब लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापतौल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड पेज पर जा सकते हैं। यहां उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News