Rajasthan Patwari Recruitment 2020: आवेदन का अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी के कुल 4,421 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी से बढ़ाकर 26 फरवरी कर दी गई है। 
 
पद विवरण 
पदों की संख्या -4,421 पदों 
पद का नाम 
पटवारी
नॉन ट्राइबल सब प्लान के लिए- 3,815 पद
ट्राइबल सब प्लान के लिए -606 पद 

शैक्षणिक योग्यता 
इस पोस्ट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त वाले संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री धारक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है। 

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन के लिए फीस के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये, ओबीसी के लिए 350 रुपये और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News