राजस्थान हाईकोर्ट ने चालक भर्ती परीक्षा के नतीजे किए जारी, जानें क्या रही कटऑफ

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 01:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान हाईकोर्ट ने चालक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान हाई कोर्ट में ड्राइवर के कुल 72 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया गया था। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके परिणाम और कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं। 

स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जॉब टेस्ट और इंटरव्यू देने के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। इन टेस्ट में मिले कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी के आधार पर अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन होगा। 

PunjabKesari
ये रही कटऑफ लिस्ट
सामान्य वर्ग- 68, सामान्य वर्ग महिला - 46
एससी वर्ग- 70, एससी महिला- 56
एसटी वर्ग- 69
अन्य पिछड़ा वर्ग- 76, पिछड़ा वर्ग महिला- 48
अति पिछड़ा- 72
इडब्लूएस- 76

ऐसे चेक करें परिणाम
HCRAJ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर सर्च करें।
उम्मीदवार भविष्य के सन्दर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।


यहां क्लिक करके चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News