RRB NTPC भर्ती पर रेल मंत्री का आया जवाब

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्लीः RRB NTPC भर्ती के लिए साल 2019 में ए‍क करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था पर अभी तक परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। इससे उम्मीदवारों में रोष उत्पन्न हो गया है। इस पर अब रेल मंत्री ने अपना बयान जारी किया है।

रेल मंत्री ने दिया जवाब
रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार 11 मार्च 2020 को लोकसभा में कारण बताते हुए कहा कि रेलवे की भर्तियों के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं अब ईसीए बनने के बाद ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

आवेदन के एक साल होने पर भी परीक्षा तारीख नहीं
आरआरबी एनटीपीसी के लिए देशभर से एक करोड़ 26 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में करीब 1.3 लाख पद भरे जाने हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया करीब एक साल पहले पूरी हो जाने के बाद भी अब तक आरआरबी ने भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। इस कारण करोड़ों युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है और उन्हें उनके सवालों के जवाब भी नहीं मिल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News