Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरियां, बिना परीक्षा दिए होगा चयन

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: 10वीं पास युवाओं के पास रेलवे में नौकरी करने का मौका है। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल में वर्ष 2020-2021 के लिए अप्रेंटिस के कुल 165 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2021 है। वहीं, आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 30 मार्च है। खास बात लिखित परीक्षा दिए बगैर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह नियुक्तियां फिटर, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न ट्रेड के लिए की जानी हैं>

कुल पदों की संख्या
165 पद
फिटर- 45
गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर- 28
इलेक्ट्रिशियन- 18
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 08
सेक्रिटेरियल असिस्टेंट(अंग्रेजी)-05
पेंटर (जनरल)- 10
कारपेंटर- 20
प्लंबर- 08
सिविल ड्रॉफ्टमैन- 02
टेलर (जनरल)- 05
डीजल मैकेनिक- 07
मैकेनिक ट्रैक्टर- 04
ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल- 05

 

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। ध्यान दें, इन पदों पर ITI और बिना ITI दोनों ही तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा
न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए.आयु की गणना 22 फरवरी 2021 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी भी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू से नहीं गुजरना होगा। उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। नॉन आईटीआई वालों के लिए सिर्फ 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 170 रुपये है। वहीं, SC/ST/PH/ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 70 रुपये है।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News