Maharashtra Board Exam 2021:  10वीं-12वीं परीक्षा के क्वेश्चन बैंक जारी, यहां करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 03:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी 10वीं व एचएससी 12वीं परीक्षा 2021 के लिए क्वेश्चन बैंक जारी किया है। महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maa.ac.in पर क्वेश्चन बैंक जारी हुए हैं। छात्र अपने-अपने विषयवार से संबंधित क्वेश्चन बैंक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

कक्षा 10वीं के इतिहास व राजनीति विज्ञान और भूगोल विषय के क्वेश्चन बैंक अंग्रेजी और मराठी भाषा में मौजूद हैं। वहीं, 12वीं के आर्ट्स एंड साइंस स्ट्रीम के मैथेमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स व साइंस स्ट्रीम के फिजिक्स, बायोलॉजी विषय के क्वेश्चन बैंक अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित विषयवार क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 29 अप्रैल को शुरू होगी और 20 मई तक चलेगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल से 21 मई, 2021 तक किया जाएगा।      

ऐसे डाउनोलड करें क्वेश्चन बैंक
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर क्वेश्चन बैंक सेक्शन में संबंधित कक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
यहां आपको विषयवार क्वेश्चन बैंक का लिंक मिलेगा।
उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करके क्वेश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। 
उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News