पीआरओ भर्ती 2021 : 5 जुलाई अंतिम तारीख, तुरंत करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 04:06 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार जिला पीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई यानि कल बंद हो रही है। ऐसे में जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर आयु सीमा की तिथियों को दोबारा निर्धारित करने के बाद एप्लीकेशन विंडो पुन: ओपन किया था। बता दें कि, 10 जून को पीआरओ भर्ती 2021 के लिए एप्लीकेशन विंडो पांच जुलाई तक दोबारा खोली गई थी। भर्ती अभियान के जरिए कुल 31 पदों को भरा जाएगा।

वैकेंसी का विवरण
कुल पदों की संख्या- 31 पद
अनारक्षित वर्ग- 10
इडब्लूएस-03
एससी- 06
एसटी- 01
अत्यंत पिछड़ा- 07
पिछड़ा वर्ग- 03
पिछड़े वर्ग की महिलाएं- 01

योग्यता
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय से पत्रकारिता या जन संचार में ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। बीपीएससी की नई नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम आयु की गणना एक अगस्त 2020 से और अधिकतम आयु की गणना एक अगस्त 2017 से की जाएगी।

कैसे होगा चयन 
बीपीएससी जिला पीआरओ भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। 

परीक्षा पैटर्न
800 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, पत्रकारिता और जन-सम्पर्क से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। वहीं, इंटरव्यू 100 अंकों की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News