MPPSC State Services Prelims 2020: प्रीलिम्‍स परीक्षा की तारीख जारी, जानें कब है एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 05:04 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्‍टेट सिविल सेवा भर्ती के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। अब परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा 20 जून को होने वाली थी लेकिन कोरोना की भयाभय दूसरी लहर को देखते हुए इसे स्थगित करने की निर्णय लिया गया था। 

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किए जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने स्‍टेट सिविल सेवा भर्ती की प्रीलिम्‍स एग्जाम में शामिल होना है, वह अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

दो शिफ्टों मे परीक्षा
वहीं, परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित होंगी।

RTPCR टेस्‍ट रिपोर्ट
उम्मीदवार ध्यान दें, अगर कोई उम्मीदवार एग्जाम से पहले किसी भी समय कोविड-19 संक्रमित होता है तो उसे संभागीय आयुक्त/ परीक्षा अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय/ संबंधित केंद्र अधीक्षक को RTPCR टेस्‍ट रिपोर्ट सब्मिट करानी होगी। इसके बाद ही उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।


नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News