छात्रों ने JEE Main, NEET परीक्षाएं स्थगित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली- ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम बहुत समय से चर्चा का विषय बने हुए है। अब एग्जाम स्थगित करने की मांग वाला मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बता दें कि इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर देश के 11 राज्यों से 11 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। 

PunjabKesari

ये है मांग
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टूडेंट्स की मांग है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली ये दोनों परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। फिलहाल ये परीक्षाएं सितंबर 2020 में होनी निर्धारित हैं।

याचिका में स्टूडेंट्स ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट ये दोनों परीक्षाएं कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा गत 3 जुलाई को जारी नोटिस खारिज कर दे। इस नोटिस में कहा गया है कि एनटीए द्वारा जेईई मेन का आयोजन 1 से 6 सितंबर 2020 और फिर नीट का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News