OFB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए 6060 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की ओर से अप्रेंटिस के कुल 6060 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल में की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -6060 पदों
पद का नाम 
आईटीआई- 3847 पद
नॉन आईटीआई- 2219 पद

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। आवेदक के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट होना चाहिए। नॉन आईटीआई उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही इसमें 50 फीसदी अंक होने चाहिए, गणित और विज्ञान में 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2020  है। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनेगी।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  ofb.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News