नर्सरी दाखिला: ईडब्ल्यूएस-डीजी कैटेगरी में 24 को आयोजित होगा अगला ड्रॉ

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी-प्री स्कूल, केजी-प्री प्राइमरी और कक्षा 1 में खाली सीटों पर आर्थिक रूप से पिछड़े और विकलांग वर्ग (ईडब्ल्यूएस-डीजी) के लिए दाखिले की गाइडलाइन्स जारी की हैं। निदेशालय ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में निजी, अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूल(माइनॉरिटी स्कूलों को छोड़कर) में एंट्री लेवल कक्षाओं के लिए निदेशालय ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी में पहले ही पहला, चौथा और पांचवा ड्रॉ आयोजित कर चुका है। जिनके लिए 15 जनवरी व 21 जून को निदेशालय द्वारा आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद भी कुछ सीटें खाली बच गई हैं। जिसके लिए निदेशालय ने एक और कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित करने जा रहा है। 

Image result for nursery admission punjab kesari

यह कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ 24 नवम्वर को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा इसमें उन आवेदनों को शामिल किया जाएगा जो अभी तक प्रतीक्षारत थे। कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ के अगले दिन अभिभावक अपने बच्चों को एलॉट किए गए स्कूल की सूची निदेशालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। निदेशालय में डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन योगेश प्रताप ने कहा है कि इस ड्रॉ में सफल होने वाले अभिभावकों को गाइडलाइन्स के मुताबिक ही दस्तावेज तैयार कर 10 अक्तूबर तक एलॉट किए गए स्कूल में पहुंचना होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News