NTA ने CMAT, GPAT 2020 का परिणाम किया जारी, गोपालजी झा ने प्रथम रैंक की हासिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 28 जनवरी को CMAT 2020 और GPAT 2020 परीक्षा का आयोजन किया था। 

NTA CMAT and GPAT result 2020

CMAT 2020 के लिए देश भर में 245 परीक्षा केंद्र और GPAT 2020 में देश भर में 180 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे इन केंद्रों पर कुल 264 पर्यवेक्षक, 99 शहर-समन्वयक और 24 राज्य समन्वयक तैनात किए गए थे।  

चेक करें टॉपर्स लिस्ट
NTA CMAT 2020-
1. गोपालजी झा ने NTA में 100 स्कोर प्राप्त कर के प्रथम रैंक प्राप्त की।
2. कालीसेट्टी उदय संध्या लक्ष्मी देवी ने 99.9936806 अंक प्राप्त किए और महिला उम्मीदवारों में अव्वल रहीं।
3. तनुज डागा ने NTA में 99.8862505 स्कोर प्राप्त किया।

GPAT 2020 Result टॉपर्स 
 खान ओमर ने NTA में 100.00 अंक प्राप्त कर के प्रथम रैंक हासिल की।
-आस्था रोहीत ने 99.9958644 अंक प्राप्त किए और महिला उम्मीदवारों में अव्वल रहीं।
- शेख शाहिद अय्यूब ने 99.1873449 एनटीए स्कोर प्राप्त किया 

ऐसे चेक करें स्कोर
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट cmat.nta.nic.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News