IIT JEE 2020: आवेदन का अंतिम मौका आज, जानें एग्जाम डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली, JEE मेंस 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि  इस बार JEE मेंस 2020 की परीक्षा 5 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक चलेगी। आईआईटी जेईई परीक्षा की डेट घोषित की जा चुकी है। 

Image result for IIT JEE 2020

इसके बाद JEE एडवांस की परीक्षा होगी जिसमें वो ही परीक्षार्थी बैठेंगे जो JEE मेंस में क्वालिफाई हुए होंगे। IIT JEE मेंस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार जल्द ही अपना आवेदन फॉर्म भर लें, क्योंकि आज आवेदन की आखिरी डेट है और उसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

ये हैं जरूरी तिथ‍ियां
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 12 मार्च
फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख- 13 से 16 मार्च के बीच
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 20 मार्च, 2020
JEE मेंस 2020 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां
कंप्युटर बेस्ड टेस्ट- 5 अप्रैल 2020
आंसर की और ओएमआर शीट- 21 अप्रैल, 2020
आंसर की को चुनौती देने की तारीख- अप्रैल का आखिरी हफ्ता
जेईई मेंस रिजल्ट- 30 अप्रैल, 2020
ऑल इंडिया रेंक्स पर रिजल्ट के परिणाम की घोषणा- मई 2020

जानें- कैसे होगी परीक्षा
1 - B.E./B.Tech वाले उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। 
2- B. Architecture का मैथमेटिक्स पार्ट I और एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट II का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. वहीं, ड्राइंग टेस्ट-पार्ट III, पेन पेपर के जरिए ऑफलाइन तरीके से होगा। 
3 - B.Planning- मैथमेटिक्स पार्ट I, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट II और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन पार्ट III का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। 

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जरूरी जानकारी चेक करने के लिए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News