NTA ने AIEEA, AICE 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाई, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 02:14 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने AIEEA, AICE परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। AIEEA UG के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। वहीं, AIEEA (पीजी) और AIEEA(PG) & AICEJRF/SRF(Ph.D) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इन कोर्सेस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

AIEEA UG के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 24 अगस्त को खुलेगी और 25 अगस्त, 2021 को बंद हो जाएगी। वहीं, AIEEA PG और AICE JRF/SRF (Ph.D) के लिए सुधार विंडो 28 अगस्त को खुलेगी और 31 अगस्त, 2021 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें, अंतिम तारीख बीत जाने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, पूर्व छात्रों लिए प्रवेश पत्र 1 सितंबर से और बाद के लिए 7 सितंबर से उपलब्ध होगा।

CAR AIEEA, AICE 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मोबाइल मैसेज के जरिए मिल जाएगा। 
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • अब फोटो और साइन अपलोड करें।
  • फीस जमा होने के साथ आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News