Noida Metro Recruitment 2019: JE पद पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका, जानें कितनी होगी सैलरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट इंडिया लिमिटेड, बेसिल नोएडा की ओर से जूनियर इंजीनियर समेत कुल 199 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

पद विवरण
पदों की संख्या-199 पद 

पद का नाम- 
ऑफिस असिस्‍टेंट: 1 पद
स्‍टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर: 9 पद
कस्‍टमर रिलेशन असिस्‍टेंट: 16 पद
जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल: 12 पद
जूनियर इंजीनियर/मेकेनिकल: 4 पद
जूनियर इंजीनियर/इलेक्‍ट्रोनिक्‍स: 15 पद
जूनियर इंजीनियर/सिविल: 4 पद
मेंटेनर / फिटर: 9 पद
मेंटेनर/इलेक्ट्रिशियन: 29 पद
मेंटेनर/ इलेक्‍ट्रोनिक एंड मेकेनिक : 90 पद
मेंटेनर / Ref &AC मेकेनिक : 7 पद
अकाउंट असिस्‍टेंट : 3 पद

शैक्षणिक योग्‍यता

ऑफिस असिस्‍टेंट- उम्मीदवार के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या विश्‍वविद्यालय से BBA/BCA हो। 

स्‍टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या विश्‍वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएशन या इलेक्ट्रिकल/इलेक्‍ट्रोनिक्‍स और टेलीकॉम्‍यूनिकेशन/ सिविल/मेकेनिकल/आईटी/कम्‍यूनिकेशन साइंस या बीटेक में इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा किया हो।

जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल- किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 3 साल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा/ समानान्‍तर ट्रेड या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हो।

जूनियर इंजीनियर/मेकेनिकल- किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 3 साल का मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा/ इसके समानान्‍तर मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हो।

जूनियर इंजीनियर/इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स- किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 3 साल का इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स या इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स व कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा/ इसके समानान्‍तर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स या इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स व कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक हो.

जूनियर इंजीनियर/सिविल- किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 3 साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा/ इसके समानान्‍तर सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक हो.

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्‍त 2019 है। 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 32 साल होनी चाहिए।

सैलरी 
ऑफिस असिस्‍टेंट: 30,000 प्रति माह
स्‍टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर: 35000 प्रति माह
कस्‍टमर रिलेशन असिस्‍टेंट: 30000 प्रति माह
जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल: 35000 प्रति माह
मेंटेनर: 25000 प्रति माह
एकाउंट्स असिस्‍टेंट: 30,000 प्रति माह

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.becil.comor पर अप्लाई कर सकते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News