NIT Agartala Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर के 58 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 58 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या- 58 पद
बायो-इंजीनियरिंग- 2 पद  
सिविल इंजीनियरिंग- 8 पद
इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-  9 पद
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए- 8 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के लिए- 6 पद

आवेदन फीस
अनारक्षित और बीओसी कैटेगरी से  संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन फीस देना होगी जबकि एससी / एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।  हालांकि PwD के लिए आवेदकों को किसी भी आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

 योग्यता और सैलरी
-असिस्टेंट प्रोफेसर (पे बैंड - 3 ग्रेड पे 6000 रुपये के साथ।)  उम्मीदवारों के पास  पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
-असिस्टेंट प्रोफेसर (पे बैंड - 3 ग्रेड पे 7000 रुपये के साथ) - आवेदकों को पीएचडी होना चाहिए. इसी के साथ टीचिंग और रिसर्च में एक साल का अनुभव होना जरूरी है।
-असिस्टेंट प्रोफेसर  (पे बैंड - 3 ग्रेड पे 8000 रुपये के साथ. ( न्यूनतम वेतन 30000 रुपये के साथ) - उम्मीदवारों के पास पीएचडी होनी चाहिए। 3 साल के बाद पीएच.डी. या 6 साल का टीचिंग और रिसर्च में अनुभव होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट nita.ac.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News