NIRF Ranking 2020: देश के शीर्ष 100 शिक्षा संस्थानों में LPU शामिल, HRD ने दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस साल की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क लिस्ट जारी कर दी है। MHRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस रैंकिंग लिस्ट को जारी किया है। भारत सरकार के मानव संसधान विकास मंत्रालय ने अपनी नवीनतम निरफ रैकिंग 2020 सूची में देश के शीर्ष 100 शिक्षा संस्थानों में लवली प्रोफैशनल यूनिवॢसटी (एल.पी.यू.) को स्थान दिया है। आज मानव संसधान विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा जारी की गई सूची में देश के सभी आई.आई.टी., आई.आई.एम. और सैंट्रल यूनिवर्सिटीज व देश के सभी शीर्ष संस्थान शामिल हैं।  

NIRF India Rankings 2020: List of top colleges and universities ...

एल.पी.यू. को देश के सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटीज मे 78वीं रैकिंग मिली है। एल.पी.यू. के शीर्ष 100 में शामिल होने वाला पंजाब का एक मात्र निजी विश्वविद्यालय है। इसमें एल.पी.यू. का स्कूल आफ फार्मेसी 29वें स्थान पर, स्कूल आफ मैनेजमैंट को 49वें स्थान और इंजीनियरिंग को 87वें स्थान पर रखा गया है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), फगवाड़ा, समग्र श्रेणी में 99 वें स्थान पर है, शीर्ष 100 सूची में शामिल होने वाला पंजाब का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है। एलपीयू ने देश के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के बीच 78 वीं रैंकिंग हासिल की। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने स्टाफ और छात्रों को करतब के लिए बधाई दी।

इस लिस्ट में नंबर एक पर आईआईटी मद्रास को जगह मिली है, जबकि दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर रहा है, तीसरा स्थान आईआईटी दिल्ली  को मिला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News