NIOS ने लिया बड़ा फैसला- विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए रद्द हुई 12वीं की परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। देश में कोरोनावायरस  के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना के खतरे को देखते हुए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के हित में NIOS ने ये फैसला लिया है।

PunjabKesari

परीक्षा के बजाए स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट वर्क और सवाल-जवाब आधारित मूल्यांकन के माध्यम से जांचा जाएगा। बता दें कि पहले NIOS 12वीं के एग्जाम मार्च के महीने में आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

NIOS के जारी नोटिस में बताया, "COVID-19 महामारी के के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मार्च 2020 की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए सीनियर सेकेंडरी विशेष आवश्यकता वाले NIOS के स्टू़डेंट्स को अब परीक्षाओं में उपस्थित होने के बजाय प्रोजेक्ट वर्क और प्रश्न-उत्तर आधारित मूल्यांकन के माध्यम से जांचा जाएगा."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News