NIOS Admit Card: 10वीं-12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जनवरी-फरवरी में होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 07:11 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने जनवरी/फरवरी 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in. पर जारी किए हैं। इससे पहले एनआईओएस ने प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे। 

बता दें कि ओपन के 12वीं और 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 12 जनवरी से 20 जनवरी तक हैं। वहीं थ्योरी की परीक्षाएं 22 जनवरी से 15 फऱवरी तक आयोजित की जाएंगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने कहा है कि परीक्षाएं दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे के बीच होंगी। इससे पहले ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाली थी। थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम उन्हीं रीजनल सेंटर में होंगे जहां परीक्षार्थी ने एडमिशन के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

NIOS Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - nios.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
फिर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News