NEST Result 2021: नेस्ट प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 12:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर), भुवनेश्वर द्वारा  नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार एनआईएसईआर की नेस्ट 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने नतीजे और परीक्षा पोर्टल, nestexam.in पर देख सकते हैं। बता दें कि एनआईएसईआर ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 14 अगस्त 2021 को किया था।

नेस्ट 2021 में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों के पर्सेंटाइल स्कोर की गणना की जानी है। प्रत्येक सेशन में उच्चतम स्कोर 100वां पर्सेंटाइल होगा। नेस्ट रिजल्ट 2021 की तैयारी के दौरान, चार वर्गों में से तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर विचार किया गया था। इससे पहले राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के ‘आंसर की’ 21 अगस्त को जारी करते हुए उम्मीदवार से आपत्तियों को आमंत्रित किया गया था। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2021 थी।

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर  रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक को क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • उम्मीदवार अपने नतीजे स्क्रीन पर देख पाएंगे।


इन लिंक पर क्लिक कर चेक करें NISER के स्कोर

CEBS के स्कोर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News