NEET SS 2020: एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हुई है और ये प्रक्र‍िया 23 अगस्त, 11.55 बजे रात तक जारी रहेगी। इस साल परीक्षा 15 सितंबर को होगी और परिणाम 25 सितंबर को आने की उम्मीद है। 

PunjabKesari

एंट्रेंस टेस्ट की तिथियां
आवेदन फॉर्म को एडि‍ट करने की तिथि- 24 से 25 अगस्त। इसके अलावा 2 और 3 सितंबर को, आवेदक एडि‍ट कर सकते है।
एडमिट कार्ड -7 सितंबर 
 डेमो टेस्ट-  1 सितंबर 

कैसा होेगा एग्जाम
यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित परीक्षण प्रारूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को क्लियर करने वालों को संबंधित मेडिकल संस्थानों द्वारा निर्धारित प्रवेश मानदंड और पात्रता, मेडिकल फिटनेस आदि सहित अन्य मापदंड पूरे करने जरूरी हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NEET-SS का आयोजन करता है।

आवेदन फीस
परीक्षा के लिए 3,750 रुपये का परीक्षा शुल्क लागू होगा और इसमें 657 रुपये का अतिरिक्त GST लगाया जाएगा। उम्मीदवारों को कुल 4425 रुपये का भुगतान करना होगा।

एेसे करें आवेदन
सबसे पहले छात्र NBE की ऑफिशियल वेबसाइट  nbe.edu.in पर जाएं.
यहां दिए गए NEET SS 2020 लिंक पर क्लिक करें.
'New Registration' लिंक पर क्लिक करें.
 क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
 अब फॉर्म पूरा भरने के बाद भुगतान करें.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News