NEET PG Exam 2020: नीट पीजी परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, लिंक से कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से नीट पीजी 2020 परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे। बता दें कि साल 2020 नीट पीजी परीक्षा के लिए 1,67,102 उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया था, जबकि परीक्षा में कुल 1,60,888 उम्मीदवार बैठे थे।

Image result for NEET PG Exam 2020 punjab kesrai"

नीट पीजी परीक्षा में 89,549 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। इस साल नीट पीजी परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 55.65 फीसदी रहा है। परीक्षा में सामान्य कैटेगरी के 41,788 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों में 35,039 उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी के हैं, एससी कैटेगरी के 9,935 और एसटी कैटेगरी के 2,787 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। परीक्षा पास करने वाले अधिकतर स्‍टूडेंंट तमिलनाडु से हैं तमिलनाडु से 11,681 छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने के मामले में कर्नाटक दूसरे पायदान पर है, जहां 9,792 छात्रों ने परीक्षा पास की है। महाराष्ट्र परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों के मामले में तीसरे स्थान पर है, जहां 8,832 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। 

ऐसे करें चेक
नीट पीजी 2020 रिजल्ट एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर देखा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News