NEET ने बढ़ाई फॉर्म करेक्शन तिथि, इस दिन तक कर सकते है सुधार

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली:  नेशनल टेस्टिंग एंजेसी ( NTA) ने नीट परीक्षा ( NEET Exam 2020) के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो दोबारा खोल दी है। वे  उम्मीदवार जो पहले  फॉर्म में सुधार नहीं कर पाए थे, वे फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

इस दिन तक कर सकते है सुधार 
इसके लिए उम्मीदवारों 19 मार्च रात 12 बजे तक ही सुधार कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। पहले आवेदक 31 जनवरी तक फॉर्म करेक्शन कर सकते थे। 

इस बार ग्रेजुएशन स्तर पर मेडिकल और डेंटल कोर्स में मिलेगा दाखिला
नीट यूजी परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस साल से नीट देश की इकलौती मेडिकल प्रवेश परीक्षा होगी जिससे ग्रेजुएशन स्तर पर मेडिकल और डेंटल कोर्स में उम्मीदवारों को दाखिला मिलेगा, जबकि इससे पहले AIIMS और JIPMER एमबीबीएस और बीडीएस दाखिलों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते थे। नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के तहत एम्स और जिपमर द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को खत्म किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News