NATA 2020: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस शुरू, जानें डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्‍चर की ओर से नेशनल एप्‍टीट्यूड ऑफ आर्किटेक्‍चर यानी NATA के लिये रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस साल यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है, पहले भाग में मल्‍टी च्‍वाइस क्‍वेश्‍चन और दूसरे हिस्‍से में ड्रॉइंग की परीक्षा होगी। 

Image result for NATA 2020 registration process"

ये हैं महत्‍वपूर्ण तारीखें 
आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 04 फरवरी 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 16 मार्च 2020
पहली परीक्षा की तारीख: 19 अप्रैल 2020
दूसरी परीक्षा की तारीख: 31 मई 2020

परीक्षा फीस
उम्‍मीदवारों को एग्‍जामिनेशन फीस के रूप में 2000 रुपये भरने होंगे। 

ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
NATA की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
होमपेज पर दाईं ओर दिए गए टैब NATA Registration 2020 पर क्‍ल‍िक करें.
इस पर क्‍ल‍िक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
एप्‍लीकेशन फॉर्म तक पहुंचने के लिये आपको लॉगइन करना होगा.
अपना नाम, जन्‍म तिथि और अन्‍य विवरण भरें. इसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बन जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News