NBSE Board Result 2021: नागालैंड HSLC और HSSLC के नतीजे जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन  ने सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानि (HSLC) 10वीं और हायर सकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानि (HSSLC) 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://nbsenl.edu.in/ पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने परिणाम देख सकते हैं। 

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम

NBSE 10th 12th Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर NBSE HSLC,HSSLC परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें। 
उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य डिटेल भरकर सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
उम्मीदवार अपने परिणाम को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

लगभग 40,000 छात्र एचएसएलसी और एचएसएसएलसी एनबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि सीबीएसई समेत कई देश के कई अन्य राज्यों ने जहां, जिसे महामारी के चलते कक्षा 10 और 12 की परीक्षा रद्द कर दी थीं। वहीं नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अप्रैल-मई में एनबीएसई HSLC और HSSLC परीक्षा 2021 आयोजित की थी। |

SMS से चेक करें रिजल्ट
10वीं और 12वीं के छात्र एसएमएस के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। 10वीं के छात्र  NB10<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर और इसे 56070 पर भेजकर और 12वीं के छात्र NB12<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर 56070 पर भेजकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News