Mumbai University: यूजी कोर्स के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्ली- मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। राज्य के HSC  का रिजल्ट घोषित होने के एक सप्ताह बाद मुंबई विश्वविद्यालय ने विभिन्न यूजी कोर्स के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दी है।

PunjabKesari

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उम्मीदवार अपने एडमिशन की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेज में अपने प्री एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ एक घोषणा पत्र जमा करें।

ये है आवेदन डेट
-मुंबई यूनिवर्सिटी में 24 जुलाई, 2020 से यूजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 
-यूनिवर्सिटी द्वारा 21 जुलाई, 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म्स की बिक्री 24 जुलाई, 2020 से शुरू होनी है, जो 4 अगस्त, 2020 को समाप्त होगी। 

एेसे करें आवेदन
यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mu.ac.in या mum.digitaluniversity.ac पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News