MSBSHSE 2019: जारी हुए 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्राइवेट फॉर्म, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित की जाने वाली 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्राइवेट फॉर्म जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 18 नवंबर को शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि जो 10 वीं और 12 वीं कक्षा के रेगुलर फॉर्म थे वो भरे जा चुके है। इनके फॉर्म 3 से 23 अक्टूबर 2019 तक भरे गए थे।   

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
प्राइवेट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2019 है। 

आवेदन शुल्क 
10वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्राइवेट फार्म भरने के लिए छात्रों को 1 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क और 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। बिल्कुल इसी तरह 12वीं में दाखिले के लिए छात्रों को 500 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क और 100 अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा। महाराष्ट्र बोर्ड प्राइवेट 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च 2020 के दौरान कर सकता है। 

ऐसे करें चेक 
 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.inपर जाकर अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News