मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट में बनाया रिकॉर्ड, 15 छात्रों ने 100 % अंक किए हासिल

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार 12 बजे खत्म हो गया है। इस साल 62.84% छात्र पास हुए हैं। सबसे खास बात ये है कि इस साल 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं दो छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होंने 300 में से 299 अंक हासिल किए हैं।

PunjabKesari

टॉपर्स के नाम
भिंड के अभिनव शर्मा और गुना के लक्षदीप धाकड़ समेत 13 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। मध्यप्रदेश बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। वहीं लड़कियों का सफलता प्रतिशत 65.8 तथा लड़कों का 60.09 फीसदी रहा। 

परीक्षा में 300 से मिले 300 अंक -
अभिनव शर्मा
लक्षद्वीप धाकड़
 प्रिया रघुवंशी 
 पवन भार्गव
चतुर कुमार त्रिपाठी  
हरिओम पाटीदार
 कु. राजनंदिनी सक्सेना
सिद्धार्थ सिंह शेखावत
हर्ष प्रताप सिंह
कविता लोधी
कु. मुस्कान मालवीय
कु. देवांशी रघुवंशीट
 कु. कर्णिका मिश्रा
प्रशांत विश्वकर्मा
कु. वेदिका विश्वकर्मा 

PunjabKesari

बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 3,42,390 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है, जबकि 2,15,162 छात्रों को दूसरी डिवीजन मिला है और 2922 छात्र थर्ड  डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1,444 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News