MP Board exam 2020: दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं जल्द होगी शुरू, चेक करें एग्जाम डेट्स

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से वर्ष 2020 हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं दो और तीन मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंडल द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है। मंडल द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाई स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) की परीक्षा 03 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट/हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) (कक्षा 12 वीं) परीक्षा 02 मार्च से प्रांरभ हो रही हैं। 

 इन परीक्षाओं में लगभग 19 लाख 38 हजार 3 सौ 08 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 3 हजार 9 सौ 36 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 3 हजार 6 सौ 59 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 02 मार्च, 2020 से निर्धारित हायर सेकण्डरी एवं 03 मार्च से हाईस्कूल परीक्षाओं के दौरान नकल प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण रहे तथा परीक्षाएं निर्विघ्न सम्पन्न हो इसके लिए परीक्षा कार्य के निरीक्षण के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तथा अपर संचालक, शिक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

ऐसे करें चेक 
बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News