MP ने जारी किया कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एग्जाम एडमिट कार्ड, इस Direct Link से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 02:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश ने सीएचओ भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया है वे मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट nhmmp.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में CHO के कुल 3800 खाली पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 06 दिसंबर 2020 को दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एग्जाम पैटर्न: परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न MCQ होंगे। हर सवाल के लिए उत्तर के चार विकल्प होंगे, उम्मीदवार को सवाल के सही जवाब पर क्लिक करना होगा। हर सही जवाब का एक अंक मिलेगी। बड़ी बात परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40 अंक लाने होंगे। राज्य के आरक्षण नियमों के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां राज्य के विभिन्न कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों में की जाएगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
  • आपका NHM MP CHO Admit Card 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News