लॉकडाउन:सिर्फ इन मेन सब्जेक्ट की परीक्षा लेगा MP बोर्ड, चेक करें लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में अब सीबीएसई बोर्ड के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने घोषणा की है कि लॉकडाउन खुलने के बाद केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इससे छात्रों पर एग्जाम को लेकर ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेंगे।    

बोर्ड ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण स्थगित सभी परीक्षाओं को फिर से कराना संभव नहीं होगा।  बोर्ड ने कहा है कि इस साल अब मुख्य विषयों के लिए ही परीक्षा आयोजित होगी। इससे पहले बोर्ड ने पहली  से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास  कर दिया है।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने भी घोषणा की थी कि स्थगित परीक्षाओं में से केवल 29 मुख्य परीक्षाएं ही आयोजित कराई जाएंगी। बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन हटाए जाने के 10 दिन बाद बची हुई परीक्षाओं की डेट घोष‍ित की जाएगी।  

जानें विषय की लिस्ट
जीवविज्ञान (Biology)
उच्च गणित (Higher mathematics)
रसायन विज्ञान (Chemistry)
अर्थशास्त्र (Economics)
भूगोल (Geography)
राजनीति विज्ञान (Political science)
बुक  कीपिंग एंड अकाउंटेंसी (Book keeping and accountancy)
व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business economics)
कॉर्पोरेट उत्पादन और बागवानी (Corporate production and horticulture)
पशुपालन, दूध का व्यापार, मुर्गी पालन और मत्स्य पालन (Animal husbandry, milk trade, poultry farming and fishery)
स्ट‍िल लाइफ और डिजाइन (still life and design)
भारतीय कला का इतिहास (History of Indian Art)
शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य (Anatomy physiology and health)
एलिमेंट ऑफ साइंस (Element of science)
पहला, दूसरा और तीसरा व्यावसायिक पाठ्यक्रम (First, second and third vocational courses)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News