MP Board Exam Results 2020: 10वीं कक्षा का रिजल्ट जून में हो सकता है घोषित, देखे डिटेल

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं बोर्ड का परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट को जून में घोषित करने की तैयारी हो रही है। जून महीने के दूसरे हफ्ते में दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. तो वही 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जुलाई के महीने में घोषित किया जाएगा। 

CBSE Board exam date 2019: Class 10, 12 dates sheets likely to be ...

इस साल पहली बार ऐसा होगा जब 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग जारी किए जाएंगे। दरअसल, लॉक डाउन होने के चलते 10वीं और 12वीं के पेपर स्थगित कर दिए गए थे। दसवीं कक्षा के स्थगित दो पेपर को निरस्त कर दिया गया है। वहीं कक्षा बारहवीं के स्थगित पेपर के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी लगभग पूरा होने पूरा होने जा रहा है। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव का कहना है कि सारी तैयारियां पूरी होने के साथ ही जून के दूसरे हफ्ते यानी 14 से 15 जून तक दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के महीने में घोषित किया जाएगा। 

 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट mpresults.nic.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News