MP board 2020: 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से हर साल आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते है। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। 

Image result for MP board 2020: 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, ऐसे करें चेक

सूत्रों के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 19 लाख नियमित और करीब 4 लाख प्राइवेट श्रेणी से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाएं दी गई तारीखों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा। 

ये है टाइम टेबल
10वीं कक्षा यानी हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 तक चलेंगी। जबकि 12वीं कक्षा  इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2020 से शुरू होकर 31 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएंगी। 

ऐसे करें चेक 
10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल उम्मीदवार मध्य प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News