MMRDA Recruitment 2019: नॉन-एक्जीक्यूटिव समेत 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्ली: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से नॉन-एक्जीक्यूटिव समेत 1 हजार से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -1,053 पद
पद का नाम -
स्टेशन मास्टर- 18 पद
स्टेशन कंट्रोलर- 120 पद
स्टेशन इंजीनियर- 136 पद
जूनियर इंजीनियर- 30 पद
ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)- 12 पद
चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर- 06 पद
ट्रैफिक कंट्रोलर- 08 पद
जूनियर इंजीनियर (S&T)- 04 पद
सेफ्टी सुपरवाइजर-I- 01 पद
सेफ्टी सुपरवाइजर-II- 04 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर- 30 पद
टेक्नीशियन-I- 75 पद
टेक्नीशियन-II- 278 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 07 पद
सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 16 पद
टेक्नीशियन (सिविल)-I- 09 पद
टेक्नीशियन (सिविल)-II- 26 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 03 पद
सेक्शन इंजीनियर (E एंड M)- 06 पद
टेक्नीशियन (E एंड M)I- 05 पद
टेक्नीशियन (E एंड M)II- 11 पद
हेल्पर- 13 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 18 पद
सेक्शन इंजीनियर (S और T)- 36 पद
टेक्नीशियन (S और T) I- 42 पद
टेक्नीशियन (S और T) II- 97 पद
सिक्योरिटी सुपरवाइजर- 04 पद
फाइनेंस असिस्टेंट- 02 पद
सुपरवाइजर (कस्टमर रिलेशन)- 08 पद
कमर्शियल असिस्टेंट- 04 पद
स्टोर सुपरवाइजर- 02 पद
जूनियर इंजीनियर (स्टोर्स)- 08 पद
एचआर असिस्टेंट I- 01 पद
एचआर असिस्टेंट II- 04 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं, योग्यता के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

ये हैं महत्वपूर्ण 
आवेदन की प्रक्रिया शुरू -16 सितंबर 2019 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2019 है।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News