MPPSC MO recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्ती, 14 मार्च अंतिम तारीख

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 05:25 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आज एमपी ऑनलाइन पर एक्टिवेट कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च 2021 है। 

कुल पदों की संख्या- 727 पद

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू - 15 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख - 14 मार्च 2021
अभिलेखों समेत आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 26 मार्च 2021
आवेदन में सुधार की तारीख - 20 फरवरी से 16 मार्च 2021

योग्यता
आवेदकों के पास एमबीबीएस की डिग्री (MBBS Degree Required) या इंडियन मेडिकल काउंसिल (Indian Medical Council) से मान्यता प्राप्त कोई डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, आयु की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 21 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस 
दूसरे राज्य और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क - 500 रुपए
मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क - 250 रुपए

जानें कैसे होगा सिलेक्शन
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इंटरव्यू के अलावा लिखित परीक्षा से भी चयन संभव है, ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा हो सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News