मणिपुर में 27 जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, स्टेट गवर्नमेंट ने जारी SOP

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 05:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मणिपुर सरकार ने राज्य में 27 जनवरी से स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हुआ कि 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोला जाएगा।

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार फैसला किया गया है कि कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का कड़ाई से पालन करते हुए 27 जनवरी से सभी कॉलेजों को पुन: खोला जाएगा। स्‍कूल फिलहाल 9वीं से 12वीं क्‍लास तक के छात्रों के लिए खोले जाएंगे ताकि सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जा सके।

 स्‍कूल के भीतर सभी जगहों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा। छात्रों के बीच सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन करना होगा। इन सभी नियमों का स्‍कूलों  के लिए पालन अनिवार्य होगा। विज्ञप्ति के अनुसार कामजोंग जिला मुख्यालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्वायत्त जिला परिषद तथा शहरी निकायों में चुनाव कराने पर भी सहमति बनी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News