IBPS PO Main Result 2021: मेन परीक्षा का परिणाम ibps.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 02:23 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO MT X) मेन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। IBPS PO/MT मेन परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर जारी किया गया है, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना परिणाम चेक करने के लिए अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

बता दें कि, IBPS PO मेन परीक्षा का आयोजन 04 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने मेन परीक्षा में क्‍वालिफाई किया है, वे अब इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे।इंटरव्‍यू 100 नंबरों को होगा और इनके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। 

IBPS PO Main Result 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई अपनी डिटेल, रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें।
परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। इसे डाउनलोड कर लें। 

देशभर के बैंकों में प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 3517 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न नेशनलाइज्ड बैंकों जैसे- बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कॉर्पोरेशन बैंक आदि में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News