Maharashtra TET Answer Key 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी, अंतिम तिथि से पहले करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 10:31 AM (IST)

 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल फॉर एग्जामिनेशन (MSCE) की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। बता दें कि टीईटी परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। राज्‍य के प्राइमरी स्‍कूलों में फुल-टाइम श‍िक्षक पदोंं पर भर्ती के ल‍िये TET परीक्षा क्‍वाल‍िफाई करना अन‍िवार्य है हालांकि इसके बाद इन परीक्षाओं में सफलता की 10 फीसदी ही गुंजाइश है, क्‍योंकि उम्‍मीदवारों ने इस साल पेपर में 100 से ज्‍यादा गल‍त‍ियां न‍िकाली हैं।

Image result for Maharashtra TET Answer Key 2020

परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी, ज‍िसमें 3.25 लाख उम्‍मीदवारों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था। MSCE ने आंसर की पर उम्‍मीदवारों से आपत्‍त‍ि दर्ज करने को कहा है। आपत्‍त‍ि दर्ज कराने के ल‍िये उम्‍मीदवारों के पास 10 फरवरी तक का समय है।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mahatet.inपर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News