महाराष्ट्र छात्रों के लिए Engineering कोर्स में एडमिशन लेने का सुनहरा मौका, बनाए नए Rule

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली- महाराष्ट्र सरकार की ओर से छात्रों की एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य के छात्रों को महाराष्ट्र में ही पढ़ाई के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी वोकेशनल कोर्सेस में एडमिशन के लिए योग्यता समेत दूसरे नियमों में भी बदलाव करेगी।

महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह निर्णय "महाराष्ट्र के छात्रों के हित में" है. मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा, "राज्य के इंजीनियरिंग और तकनीकी वोकेशनल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी और अन्य नियम जल्द ही महाराष्ट्र के छात्रों के हित में संशोधित किए जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "इससे राज्य के छात्रों को राज्य में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई के अवसर मिलेंगे."

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नॉन प्रोफेशनल और प्रोफेशनल कोर्स के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News