महाराष्ट्र सरकार ने एडमिशन के लिए तारीखों की घोषणा, एक अक्टूबर से सीईट परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली- महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी। इस साल इंजीनियरिंग और फॉर्मेंसी के कोर्सेज में एडमिशन के लिए 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 5.3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं पीसीबी ग्रुप के लिए इस साल 2.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। 

PunjabKesari

ये परीक्षाएं 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगीं। इसके अलावा पीसीएम ग्रुप के लिए 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। इस ग्रुप की परीक्षाएं 12, 13, 14, 15, 16, 19, और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में  इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और तीन वर्षीय LLB जैसे कोर्सेज के लिए दाखिला मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News