सितंबर में ये यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी फाइनल ईयर एग्जाम, देखें नई तारीखें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के चलते बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। लेकिन अब लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 7 सितंबर से 26 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीते दिन ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ अंतिम वर्ष के विभिन्न कोर्स की एग्जाम डेट जारी की है, जबकि अन्य वर्ष के छात्रों को सीधा प्रमोट करने का फैसला लिया है।

PunjabKesari

यूजीसी गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया गया है जिसमें कहा है कि विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी करनी होंगी। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सभी प्रोग्राम्स के इंटरमीडिएट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा।

ये है एग्जाम डेट
-बीए (BA) और बीएससी (BSc) कोर्स की अंतिम परीक्षाएं -7 सितंबर से 18 सितंबर 
-बीकॉम (BCom) प्रोग्राम के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा- 8 सितंबर से 19 सितंबर 2020 
-बीएससी (BSc)(एग्रीकल्चर) अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 7 सितंबर से 17 सितंबर तक 
-बीकॉम  (BCom) (ऑनर्स) परीक्षा 19 सितंबर से 25 सितंबर तक 
-बीसीए (BCA) प्रोग्राम के परीक्षाएं 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 
-बीए (ऑनर्स), एलएलबी और एमए, MCom और MSc की परीक्षाएं 19 सितंबर से 24 सितंबर तक 
-एमएससी ( MSc) (रिन्यूएबल एनर्जी) के लिए परीक्षाएं 19 सितंबर से 22 सितंबर और MTTM अंतिम परीक्षाएं 19 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News