BSEB 12th Compartment Exam 2021: 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 03:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस साल क्लास 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब छात्र 15 अप्रैल 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 20 अप्रैल 2021 तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 अप्रैल 2021 का मौका था। 

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देश दिया है कि छात्र अपने ऑनलाइन आवेदन 14 और 15 अप्रैल 2021 को जमा कर सकते हैं। बिना किसी लेट फीस के पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी गई है। छात्र परीक्षा से संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं। 

बिहार बोर्ड (बीएसईबी) ने 26 मार्च को कक्षा 12वीं के 13.4 लाख छात्रों इंटर के परिणाम घोषित किए थे। इनमें से 2 लाख 94 हजार 317 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। साल 2021 में जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा। बीएसईबी कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई 2021 के बीच आयोजित की जा सकती है। 

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर कंपार्टमेंटल प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी (स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड) भरकर सबमिट करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट ले लें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News