केरल SSLC बोर्ड ने कुछ पेपरों में किया बदलाव, जानें डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 02:28 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केरल राज्य सरकार ने केरल SSLC बोर्ड परीक्षा 2021 के कुछ पेपरों के लिए बदलाव किया है। ये एग्जाम पहले 17 मार्च से होने वाली थे। जिन पेपरों में बदलाव हुए हैं उनमें से  फिजिक्स, सोशल साइंस, प्रथम भाषा भाग 2 और बायोलॉजी के पेपर शामिल हैं। केरल SSLC बोर्ड परीक्षा 30 मार्च, 2021 को समाप्त होगी।

इन पेपरों में हुए बदलाव, जानें डिटेल
Physics परीक्षा अब 24 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले 22 मार्च को आयोजित होने वाली थी। 
इसी तरह सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 22 मार्च, 2021 को आयोजित की जाएगी। 
मलयालम का पेपर 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
इन पेपरों को छोड़कर परीक्षा प्रोग्राम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

संशोधित डेटशीट
7 मार्च, 2021 प्रथम भाषा भाग 1
18 मार्च, 2021 दूसरी भाषा अंग्रेजी
19 मार्च, 2021 तीसरी भाषा हिंदी / सामान्य ज्ञान
22 मार्च, 2021 सामाजिक विज्ञान
23 मार्च, 2021 पहली भाषा भाग 2
25 मार्च फिजिक्स
26 मार्च बायोलॉजी
29 मार्च गणित
30 मार्च केमिस्ट्री

दो पालियों में परीक्षा
दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली दोपहर 1.40 बजे से 3.30 बजे तक और दूसरी पाली 2.40 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। 12वी परीक्षा 17 से 30 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन COVID-19 गाइडलाइन्स के दिशा निर्देशों के तहत किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News