केरल सरकार छात्रों को छात्रवृत्ति देने पर विचार करेेगी

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 03:23 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम : राज्य सरकार स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले मेडिकल छात्रों को छात्रवृत्ति देने की संभावना पर विचार करेगी।  मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने यह जानकारी आज विधानसभा में दी। स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों में ‘शुल्क वृद्धि’ के खिलाफ एक विरोध मार्च के दौरान कांग्रेस समर्थक केरल छात्र संघ के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की कथित ज्यादतियों को लेकर एक स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर विजयन जवाब दे रहे थे। इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री आेमान चांडी की मांग का जवाब देते हुये विजयन ने कहा कि सरकार इन संस्थानों में छात्रवृत्ति की योजना शुरू करने की सभी संभावनाओं पर विचार करेगी। विजयन ने उल्लेख किया कि राज्य शुल्क नियामक आयोग ने शुल्क तय की है और ‘‘सरकार ने ना तो शुल्क बढ़ाया या घटाया है।’’ उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी यूडीएफ के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें बिना किसी उकसावे के केएसयू कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज का आरोप लगाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News