Kerala SSLC 10th Result 2021: केरल बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी,  99.47 फीसदी छात्र हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 04:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- केरल SSLC कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षा में इस साल 99.47 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कुल 4,19,651 छात्र 10वीं में पास हुए हैं। वहीं, 1,21,318 छात्रों को A+ ग्रेड मिला है। कन्नूर जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। यहां 99.47 फीसदी रिजल्ट रहा। जबकि वायनाड जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा। 

केरल शिक्षा भवन द्वारा एसएसएलसी परीक्षा का आयोजन 8 से 28 अप्रैल तक किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार केरल की परीक्षा में 4.12 लाख छात्र शामिल हुए थे। देश भर में मामलों के बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने SSLC के प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द कर दिए थे। 

केरल एसएसएलसी रिजल्ट की गणना 9 पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर की जाएगी। इसमें हाईस्ट ग्रेड 9 होगा और न्यूनतम 1 होगा। ग्रेडिंग के अनुसार किया जाएगा- ए+, ए, बी+, बी, सी+, सी, डी+, डी, ई है। वहीं ग्रेड डी या उससे नीचे प्राप्त करने वाले छात्रों को SAY या Save A Year परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट keralapareekshabhavan.in, sslcexam.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
  • आपके सामने केरल कक्षा 10 SSLC Result 2021 आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें।
     

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News